छत्तीसगढ़

पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल (भा0पु0से0) के निर्देशन में जिला कान्केर चारामा पुलिस द्वारा अवैध गांजा पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कांकेर विनोद कुमार साहूसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल (भा0पु0से0) के निर्देशन में जिला कान्केर चारामा पुलिस द्वारा अवैध गांजा पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही.. 113 किग्रा. के साथ धरे गये दो आरोपी

आरोपी गण का नाम…….
(1) तरुण कुमार सुखदेव पिता स्वर्गीय शिवराम राम सुखदेव उम्र 49 साल जाति महार निवासी दरगहन
(2) श्रीमती प्रतिमा सुखदेव पति तरुण कुमार सुखदेव उम्र 40 साल निवासी दरगहन

फरार आरोपी ….(1).दिव्यांशु सुखदेव पिता तरुण कुमार सुखदेव उम्र 21 साल निवासी दरगहन
(2)निक्कू खापरडे पिता हृदय राम निवासी दरगहन सभी थाना चारामा l

जप्त सामाग्री –113 किलोग्राम गांजा कीमती ₹452000

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री पी.सुंदरराज(भा0पु0से0), पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर डाॅ0 संजीव शुक्ला(भा0पु0से0) के मार्गदर्शन मे पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल (भा0पु0से0) के निर्देशन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को होली पर्व के समय अवैध रूप से गांजा, शराब,सट्टा जुआ के खाईवाल व तस्करों पर नकेल कसने के लिए आदेशित किए जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, एसडीओपी कान्केर श्री तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी चारामा एम.डी.देशमुख के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व मुखबिर लगाकर तस्करों पर लगाम कसने हेतु टीम द्वारा एक्शन मोड में आकर टीम पूरी तन्मयता से काम करते हुए अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के ऊपर निगाह रखकर मुखबिर छोड़ा गया तभी लगाए गए मुखबिर से सूचना मिली की कुछ दिन से तरुण सुखदेव के घर के आस-पास लोगों की भीड़ अर्ध रात्रि में लगता है की सूचना पर पुलिस द्वारा सादा ड्रेस में जवान तैनात कर घर के आस-पास निगाह रखा जा रहा था इसी बीच पता चला की तरूण के घर मे गांजा डम्प कर सप्लाई किया जा रहा है की एक टीम तैयार कर छापामारी करने पर घर पर उपस्थित तरुण कुमार सुखदेव पिता स्वर्गीय शिवराम सुखदेव उम्र 49 साल जाति महार व उसकी पत्नी प्रतिमा सुखदेव निवासी दरगहन द्वारा पूछ्ताछ में बताएं कि गांजा बाहर राज्य से उसका बेटा दिव्यांशु सुखदेव तथा उनका दोस्त निक्कू निवासी दरगहन द्वारा होली में बेचने के लिये अपने घर में लाकर रखना तथा इन दोनों पति पत्नी द्वारा स्थानीय स्तर पर सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी इन दोनों को कब्जे से 113 किलो अवैध रूप से बेचने के लिए रखें गाजा को गांजा मौके से जप्त किया गया जाकर आरोपी को एनडीपीएस की धारा 20 (ख) तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है जिसकी कीमत ₹ 4,52,000 आकी गयी है पूछताछ में दोनों आरोपी गण द्वारा अन्य कई खुलासे किये है इस कार्रवाई में थाना चारामा के उपनिरीक्षक पवन ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक मनोज जैन महिला प्र.आर. गौतम, प्र. आर. सत्यप्रकाश,महिला आरक्षक सरोज मंडावी ,चंद्रप्रभा तारम, आर. दीपक उसेंडी, राकेश दर्रो, सीताराम नेताम आदि शामिल थे….श्री भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन पर जिले के प्रमुख थाना कोतवाली ,चारामा एवं कोरर में सट्टा,जुआ के खाईवाल एवं अवैध शराब, गांजा तस्करों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है जिससे कांकेर जिले के रहवासियों का कांकेर पुलिस पर विश्वास बढ़ा है

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button