Uncategorized

सामाजिक संस्था प्रेरणा टै्रफिक वार्डन के रूप में करेगी कार्य

भिलाई। यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात ) गुरजीत ंिसंह की उपस्थिति में प्रेरणा सामाजिक संस्था भिलाई के अध्यक्ष मनीष सिंह, उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, सचिव पारस जैन, कोषाध्यक्ष आसिफ खान एवं उनके 40-45 सहकर्मी सदस्यों के द्वारा यातायात पुलिस के साथ टै्रफिक वार्डन के रूप में कार्य करने हेतु अपनी सहमति जाहिर की है । साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा लोगों को आत्मरक्षा के लिए सुपेला फाटक एवं जे.पी.चौक में लोगों को हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट बांधने एवं यातायात नियम का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक व प्रोत्साहित करने के लिये कार्य किया। ट्रैफिक वार्डन के रुप में कार्य करने हेतु संस्था के सदस्यों को यातायात पुलिस द्वारा संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें उन्हें कार्य के दौरान आने वाली मुश्किलों के विषय मे बताया गया। साथ ही चौक चौराहें पर डियुटी के दौरान सावधानी रखने की हिदायत दिया गया । संस्था के सदस्य आगामी दिनों से चौक चौराहों, रेल्वे फाटक एवं सेक्टर एरिया के चौक चौराहों पर अपनी सेवायें देना प्रारंभ करेगें। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह ने कहॉ कि संस्था की यह पहल सराहनीय है इससे आमजन में निश्चित रुप से जागरुकता आयेगी साथ ही उन्होनें संस्था के सदस्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के नियमों की जानकारी देने वाले जागरुकता अभियान मे सहयोग की अपील की ।

Related Articles

Back to top button