चिखलाकसा की सृष्टि ने फिर किया बालोद जिला का नाम रोशन
पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीती गोल्ड मेडल
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में शासकीय उमा विद्यालय सेक्टर 6 में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 57 किलोग्राम वर्ग समूह में दल्ली राजहरा की सृष्टि ने स्वर्ण पदक अर्जित कर दल्ली राजहरा सहित पूरे बालोद जिला को गौरवान्वित किया है। दल्ली राजहरा के समीपस्थ ग्राम चिखलाकसा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वी में अध्ययनरत इस छात्रा ने राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में बेंच प्रेस में 40 स्कॉट में 80 व डेड लिफ्ट में 90 किलोग्राम वजन उठाकर कुल 210 किलोग्राम भार उठाकर अपने वर्ग समूह में स्वर्ण पदक अर्जित किया इसके पूर्व भी सृष्टि ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक प्राप्त कर नगर सहित पूरे बालोद जिला व छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है । सृष्टि ने अपने सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच वीर हनुमान अवॉर्डी हरीनाथ को दिया है। सृष्टि के इस उपलब्धि पर उनके कोच हरीनाथ,प्रियंका साहू,सुनील, प्रिया, ललिता, अंजना सिंह, पूजा, मंजू,दिव्या सहित नगर के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।