छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महिला दिवस पर भिलाई की दो महिलाओं ने परिवार सहित किया देहदान

भिलाई। विश्व महिला दिवस के मौके पर भिलाई की दो महिलाओं ने परिवार सहित देहदान कर मिसाल प्रस्तुत की गई ! हुडको एमआईजी-2/53 के निवासी संदीप दत्ता और उनकी पत्नी श्रीमती प्याली दत्ता और सास श्रीमती शिखा सिन्हा सहित परिवार के सभी वयस्क सदस्यों ने एकसाथ प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की गई ! अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान(एम्स) रायपुर के नाम जारी अपनी देहदान की वसीयतों में देह्दानियों ने मानवता की भलाई का सन्देश देते हुए अपनी भावनाएं प्रगट की !