रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में उत्कृष्ट निष्पादन करने वाला ब्रिगेड सम्मानित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में माह फरवरी, 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन करने वाले ब्रिगेड को सम्मानित करने हेतु 06 मार्च को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक आरएसएम, आरटीएस एवं आरपीडीबी एस आर सिंह मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर आरएसएम, आरटीएस और बीबीएम के वरिष्ठ अधिकारी और आरएसएम के मिल क्षेत्र के ब्रिगेड -3 के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एस आर सिंह ने आरएसएम के मिल एरिया के ब्रिगेड-3 को माह फरवरी, 2020 में किए गए बेहतर निष्पादन के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि इस तरह के प्रोत्साहित परफॉरमेंस देने से आत्मविश्वास बढ़ता है कि इस वर्ष 2019-20 के लिए भारतीय रेलवे को कुल 13.5 लाख टन रेल्स की आपूर्ति करने हेतु आरएसएम तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर मिल एरिया के ब्रिगेड-3 के शिफ्ट मैनेजर दीपक तिवारी ने अपनी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस उपलब्धि के लिए अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई देता हूँ, जिन्होंने इस बेस्ट परफॉरमेंस में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाई है।