छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना वायरस से बचाव का मास्क, सैनेटाइजर के दाम आसमान पर,

चिकन व चाइनीज फुड से लोग कर रहे हैं परहेज

भिलाई। कोरोना वायरस के आतंक से किसी की चांदी हो गई है तो किसी के घर फाकामस्ती के दिन आ गए हैं। एक तरफ जहां एन-95 मास्क सहित सभी प्रकार के मास्क चोर बाजार में चले गए हैं वहीं दूसरी तरफ हैण्ड सैनेटाइजर का भी बाजार में टोटा हो गया है। 50-60 रुपए में बिकने वाले एन-95 मास्क की कीमत 300 रुपए पार कर गई है। अन्यान्य मास्क भी नहीं मिल रहे। खौफजदा लोग ऑनलाइन खरीदारी की कोशिश कर रहे हैं पर वहां भी स्टॉक का टोटा है। कोरोना वायरस के खौफ ने चाइनीज फास्टफूड बेचने वालों की हालत खराब कर दी है। वहीं लोगों ने चिकन से भी दूरी बना ली है।

इन दिनों देश और दुनिया में कोरोना वायरस की ऐसी दहशत है कि चारों ओर इसी की चर्चा है। लोगों भी इस वायरस को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। यह सही है कि कोरोना का ठीक-ठीक इलाज अभी उपलब्ध नहीं है पर बता दें कि कोरोना वायरस के लक्षण भी अन्यान्य वायरल फीवर जैसे ही हैं। इलाज भी लक्षण के आधार पर ही किया जाता है। इस मौसम में वायरल बुखार का होना आम बात है। कोरोना के कारण इस बार कुछ विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। देश में अब तक लगभग 30 मामले कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मिले हैं जिसमें से 16 विदेशी नागरिक हैं। 80 देशों में फैल चुके इस वायरस से अब तक 3000 लोगों की ही मौत हुई है।

एन-95 मास्क का टोटा, खत्म हुआ स्टॉक

कोरोना से बचने के लिए जब से एन-95 मास्क की खबर उड़ी है, तब से इसे खरीदने वालों भी भीड़ मेडिकल स्टोर्स में दिखने लगी है। जिन्होंने कभी मास्क देखा तक नहीं वो भी एन-95 की मांग कर रहे हैं। अधिकांश दुकानों में स्टाक खत्म है। जहां है वो इस मौके का फायदा उठाने लगे हैं। अनाप शनाप कीमतों पर मास्क बेचे जा रहे हैं। हाथ धोने या सैनेटाइज करने की डाक्टरी सलाह के बाद सैनेटाइजरों की मांग में भी जबरदस्त उछाल आया है और दुकानों में स्टाक खत्म हो गया है।

पोल्ट्री का बिजनेस भी ढप, सस्ता होने के बाद भी ग्राहकों का टोटा

पोल्ट्री फार्मों में मायूसी छाई हुई है। जबसे चिकन से कोरोना वायरस फैलने की अफवाह उड़ी है लोगों ने चिकन से दूरी बना ली है। इससे अचानक फोल्ट्री के व्यवसाय को नुकसान होना शुरू हो गया। आज हालात यह हैं कि बायलर चिकन के दामों में 40 फीसदी गिरावट आ गई है इसके बाद भी चिकन खरीदने में लोगों की रुचि नहीं दिख रही। ब्रायलर, कॉकरेल, अण्डे की बिक्री 30 फीसद से भी कम हो गई है। सरकार पोल्ट्री से किसी भी तरह से खतरे से इंकार करते हुएअलर्ट जारी कर चुकी है लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा।

यह हैं आसान उपाय, जिससे होगा खतरा कम

हाथों को बार-बार धोएं। यदि सर्दी जुकाम हो तो छींकने या खांसने से पहले मुंह को टिशु से ढंकें और फिर उसे बंद कंटेनर में डाल दें। यदि रुमाल का उपयोग करते हैं तो उसे गर्म पानी से धोकर धूप में सुखाएं। ठंडा भोजन बिल्कुल न करें। भोजन को अच्छे से पकाकर ही खाएं। तत्काल किसी अच्छे अस्पताल में जाएं तथा आवश्यक टेस्ट भी करवाएं।

Related Articles

Back to top button