छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना वायरस से निपटने हेतु बीएसपी ने की तैयारी,

सेक्टर नौ हॉस्पिटल में किया गया तीन आइसोलेशन वार्ड स्थापित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र ने कोरोना वायरस के इलाज हेतु तीन आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की है।

कोरोना ायरस के प्रविष्ट होने एवं लक्षण के प्रारंभ होने के बीच के अंतराल एक दिन से चौदह दिन है। अत: ऐसे व्यक्ति जो कोरोना वायरस प्रभावित देश से होकर लौटे हों अथवा ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आये हों जो कोरोना वायरस प्रभावित देश से लौटा हो एवं वर्तमान में खाँसी, बुखार एवं पतले दस्त से प्रभावित हों, तो लगभग चौदह दिन तक निगरानी में रखा जाए। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए संभावित मरीज को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाता है।

आइसोलेशन वार्ड स्थापित

इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र ने तत्काल कदम उठाते हुए जेएलएन हॉस्पिटल में एक पुरूष आइसोलेशन वार्ड, एक महिला आइसोलेशन वार्ड और बच्चों हेतु आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की है। इन सभी वार्डों में पूरी तैयारियाँ कर ली गई हैं। इसके साथ ही पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) की भी व्यवस्था कर दी गई है। इसके अतिरिक्त नॉन-इनवेजिव वेंटिलेटर का भी प्रबंध किया गया है।

एम्स, रायपुर से भी साधा सम्पर्क

उल्लेखनीय है कि कोरोना के परीक्षण की सुविधा एम्स, रायपुर में है अत: तैयारी के अन्तर्गत एम्स, रायपुर से सम्पर्क कर मरीजों को रेफर करने हेतु बातचीत की गई है। जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर ने भी लोगों से अपील की है कि वर्तमान में लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। विशेष रूप से बिना काम के अस्पताल जाने से भी बचें। विदित हो कि अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों के संक्रमण के खतरे अधिक होते हैं। अत: इन खतरों के मद्देनजर लोगों को जब तक जरूरी न हो तब तक अस्पताल जाने से बचने की अपील की गई है।

भ्राँतियों को दूर करने हेतु प्रयास

इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोरोना वायरस की भ्राँतियों को दूर करने तथा इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक एडवाइजरी जारी की है और इसे बीएसपी के इन्ट्रॉनेट पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है। जिससे इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाई जा सके। बीएसपी ने इससे निपटने हेतु अपने प्रयास तेेज कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button