छत्तीसगढ़

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा कबीरधाम के द्वारा श्री वीरेंद्र सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डोंगरगांव को नहीं हटाये जाने पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ (दुर्ग संभाग )के सभी पटवारी दिनांक 05/03/2020 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा कबीरधाम के द्वारा श्री वीरेंद्र सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डोंगरगांव को नहीं हटाये जाने पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ (दुर्ग संभाग )के सभी पटवारी दिनांक 05/03/2020 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

 

 


गौरतलब हो कि, राजनांदगांँव जिले के समस्त पटवारी 25 फरवरी से डोंगरगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह के द्वारा जिले के प्रतिनिधियों से दुव्र्यवहार किये जाने के कारण हड़ताल पर हैं। संघ का कहना है कि, *डोंगरगढ़ अनुविभाग के पटवारी श्री मुरलीधर शर्मा स्वास्थ्य खराब होने के कारण परेशान थे, उन्होंने 16/12/2019 को तहसीलदार छुरिया के समक्ष चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पेश किया किंतु आचार संहिता के चलते तहसीलदार महोदय द्वारा उनके आवेदन में जिला कार्यालय निर्वाचन अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराए उल्लेख करते हुए आवेदन वापस कर दिया गया,तत्पश्चात पटवारी द्वारा अगले दिन 17/12/2019 को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन पेश किया गया।जिस पर कार्यालय कलेक्टर(स्थानीय निर्वाचन) से दिनांक 06/01/2020 को अवकाश स्वीकृति भी की गई, किंतु इसी बीच पटवारी का स्वास्थ्य खराब है जानते हुए भी दुर्भावनावश फ़ाइल चला कर 26/12/2029 को निलंबन कर दिया गया।। प्रकरण में बहाली हेतु जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधियों के द्वारा वार्ता हेतु अनुविभागीय कार्यालय गए थे, जहाँ पर भी प्रतिनिधियों की बिना बात सुने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया गया।जिसकी सूचना जिला कलेक्टर को दिया गया लेकिन जिला कलेक्टर द्वारा कोई भी उचित पहल नही किया गया, जिसके कारण जिला के पटवारी हड़ताल करने मजबूर हो गए, 29 फरवरी को प्रान्तीय पदाधिकारी प्रांत के अध्यक्ष श्री अश्विनी वर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश राजनांदगांव महोदय से मिलने गए थे परंतु उनके द्वारा पुनः समय नही दिया गया ।सूचना मिलने के बाद भी पदाधिकारियों से मिलना उचित नही समझा गया  जबकि असामयिक वर्षा और ओला वृष्टि जैसे समय मे बातचीत कर मामले को शांत कराने सुलह कराने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की बनती है।।
श्री गेंदुराम मरावी जिला अध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ जिला कबीरधाम ने बताया कि 29/02/2020 को प्रांतीय बैठक में दुर्व्यवहार करने वाले,स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी मानसिक प्रताड़ित करने वाले अधिकारी को हटाये जाने हेतु जिला राजनांदगांव के समर्थन में दुर्ग संभाग के सभी जिले दिनांक 05/03/2020 से हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया, हड़ताल के बाद भी यदि मांँग पूरी नहीं हुई तब 12 मार्च को राज्य स्तर पर सभी पटवारी हड़ताल पर रहेंगे।।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button