छत्तीसगढ़
जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश 22 मार्च तक भरे जा सकेंगे पहले चरण में आवेदन
जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश
22 मार्च तक भरे जा सकेंगे पहले चरण में आवेदन
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम‘‘ (आरटीई) के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में निजी शालाओं में प्रवेश की ऑनलाईन पारदर्शी प्रक्रिया विगत वर्ष की भांति ही ऑनलाईन होगी। सत्र 2020-21 में आर.टी.ई. के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु आर.टी.ई पोर्टल www.eduportal.cg.nic. in/rte (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट इडूपोर्टलडॉटसीजीडाटएनआईसीडॉ टइन/आरटीई) में चार चरणों में आवेदन प्राप्त किये जावेंगें।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन का प्रथम चरण – 01 मार्च से 22 मार्च, द्वितीय चरण- 01 अप्रैल से 14 अप्रैल, तृतीय चरण- 23 अप्रैल से 06 मई, एवं चतुर्थ चरण – 16 मई से 30 मई तक है। इच्छुक आवेदक अभ्यर्थी के माता-पिता, अभिभावक प्रवेश हेतु आर.टी.ई पोर्टल के माध्यम से समयावधि में लोक सेवा केन्द्र व सी.एस.सी एजेन्टस, इंटरनेट कैफे या स्वयं आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात् ऑनलाईन जेनरेटेड आवेदन व आवश्यक दस्तावेज आवेदित निजी शाला की शासकीय नोडल शाला में नोडल प्राचार्य के पास जमा करना अनिवार्य है। आवेदन फार्म की एक कॉपी अपने पास अवश्य रखें। अभिभावक अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाईन देख सकेगें, इसके अतिरिक्त एस.एम.एस. के माध्यम से उनके आवेदन पर होने वाले कार्यवाही की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। अतः आवेदन करते समय सही तथा स्वयं के ही प्राथमिक मोबाइल नंबर की प्रविष्टि करें। प्रत्येक आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश हेतु केवल एक ही आवेदन करें। प्रथम आवेदित आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसी आवेदन क्रमांक की सहायता से सुधार करें, पुनः नवीन आवेदन न करें। प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा किसी भी असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 011-411-32689 पर मिस कॉल देकर समुचित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अभिभावक आवेदन करते समय निवास और पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बिजली का बिल, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र, नगर निकाय का प्रमाण पत्र, अस्पताल का कार्ड, ए.एन.एम. या आंगनबाड़ी का कार्ड, कचहरी से बना शपथ पत्र कोई एक जमा करें। प्रवेश हेतु उपलब्घ सीट की जानकारी आरटीई पोर्टल पर देखी जा सकेगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100