छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
7 को डीजे के बेस में थिरकेंगे भिलाई के यूथ, होगी प्री-होली पार्टी

भिलाई। एग्जाम से पहले कॉलेज स्टूडेंट्स के रिफ्रेशमेंट के लिए प्री-होली पार्टी का आयोजन 7 मार्च को सेंट थॉमस कॉलेज के सामने वॉलीबॉल कोर्ट में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रशम दत्ता, निरंजन दुबे, विनय सेन और सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ सेंट थॉमस कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए होगा। इसमें डीजे, कलर्स, स्नैक्स के अलावा लंच भी होगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस दौरान कॉलेज के छात्र स्वच्छता का संकल्प भी लेंगे।
आयोजन कमेटी के जसदीप भाटिया और पुष्पिता शाह ने बताया कि इस आयोजन में युवाओं को एग्जाम से रिलेटेड मोटिवेशनल स्पीच भी दिए जाएंगे। 7 मार्च को आयोजित होने वाली इस पार्टी के मीडिया पार्टनर भिलाई TIMES है ।