छत्तीसगढ़

दुर्ग लोकसभा युवा कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष अय्युब खान नें बताया अभी तक प्रदेश जितनी भी बजट आया हैं आज तक सबसे शानदार बजट हैं

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-दुर्ग लोकसभा युवा कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष अय्युब खान नें बताया अभी तक प्रदेश जितनी भी बजट आया हैं आज तक सबसे शानदार बजट हैं

इसमे किसानो के न्याय 51 सौर करोड़ , शिक्षको को सवीलीयन , ग्रामीणों के स्वास्थ के लिये बाजार के दिन उनके इलाज के लिये बाजार किलिनिक की व्यवस्था , छत्तीसगढ़ लोक कलाकारो और लेखको पेंशन और आर्थिक सहयोग ,शहरो की प्रमुख ट्राफिक कंट्रोल के लिये अलग से प्रावधान करना , युवा होनहार छात्रो का जिसने IIM IIT और AIMS इनकी प्रवेश परीक्षा पास की उनकी फीस छत्तीसगढ़ सरकार देने की , शिक्षा के लिये तकनीकी कालेज , डिग्री कालेज खोलना , श्री राम वन गमन पथ योजना , महिला सुरक्षा कें लिये अलग प्रावधान , छत्तीसगढ़ी व्यंजन के लिये हर जिले मे गढ़कलेवा रेस्तरां खोलना, सिचाई पेयजल के लिये अलग से प्रावधान ऐसी बहुत से योजना भूपेश बघेल की सरकार नें बजट में पेश किया हैं जौ छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हैं ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी महत्वकांछी योजना
नरवा , घूरवा , बारी और गौठन से ग्रमीण युवा को रोजगार देना , आदर्श गौठान के माध्यम से
गौमाता का उचित रख रखाव करना चारे की व्यवस्था
और उनके गोबर से जेवीक खाद बनाना उनका फ़िर खेती मे उपयोग करना ये बहुत ही ज्यादा मानव स्वास्थ के लिये लाभकारी क्यूँकि आज कल प्रचलन केमिकल खाद की खेती क़ो कम कर शारारिक नुकसान से बचाया जा सकेगा ।
मुख्यमंत्री जी नें बहुत हि ज्यादा सोच समझ कर प्रदेश के खुशहाली के लिये ये बजट बनाया हैं जिसकी जितनी तारीफ करे उतना कम हैं

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button