नाला और नाली में ना डालें कचरा :आयुक्त नाला और नालियों के निरीक्षण में दिखाए नालियों के जालियों में फंस रहा है कचराए
दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा शहर की स्वच्छता को लेकर बेहद सक्रिय हैं। उन्होनंे आज शहर के बड़े नाला और बड़ी नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर किये। इस दौरान नाला के सहायक नालियों में लगाये गये जालियों में अधिक मात्रा में कचरा आकर फंसा हुआ दिखायी दिया। उन्होनें आम नागरिकों से अपील कर कहा यह शहर आपका भी अनुरोध है कि नाला और नालियों में किसी भी प्रकार का कचरा ना डालें। उन्होनें सभी सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा नाला और नालियों में कहाॅ से कचरा आ रहा है कौन डाल रहा है एैसे लोगों की निगरानी करें। आम जनता से अपील है कि किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि नाला या नाली में कचरा डालते हुये दिखायी देने पर उसकी सूचना निगम स्वास्थ्य विभाग में अवश्य देवें। ताकि उन्हें समझाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में समस्त वार्डो मोहल्ले की नालियों नाला की सफाई तल से करायी जा रही है। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने आज शंकर नाला में मालवीय नगर चैक दाद बाड़ी श्री शिवम के पास और शंकर नगर तक जाकर नाला की सफाई की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें नाला में आकर मिलने वाले सहायक नालियों का भी निरीक्षण किये। सहायक नालियों के जालियाॅ लगायी गई है ताकि नाली के माध्यम से आने वाला कचरा आगे जाकर जाम ना करें। इसके अलावा जनजागरुकता के तहत् आम जनता के बीच सूचना दी जा रही है कि कोई भी व्यक्ति कचरा नाली में ना डालें। बावजूद लोग नालियों में कचरा डाला जा रहा है जो जालियाॅ में आकर फंस रहा है। आम नगरिकों से अनुरोध है कि शहर की स्वच्छता के लिए नालियों और नाला में किसी भी प्रकार से कचरा ना डालें। स्वच्छता के लिए नगर निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।