जीवित पेंगोलिन की तस्करी करते दो गिरफ्तार
कोंडागाँव । पुलिस ने बीती रात पेंगोलिन की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये तस्करों के पास से एक जीवित पेंगोलिन भी बरामद कर लिया गया है। जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में हैं। पुलिस विभाग के द्वारा जीवित पेंगोलिन का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात इसे वन विभाग के सुपर्द कर दिया गया है।
थाना प्रभारी राजेन्द्र मंडावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नारायणपुर के जंगलों से पेंगोलिन को पकड़कर लाये हैं और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने टीम को कोंडागाँव से नारायणपुर जाने वाले मार्ग पर रवाना किया और जोन्धरापदर में डीएवी स्कूल देवखरगांव के समीप दोनों तस्करों मंगउ कोर्राम 33 वर्ष निवासी चिमड़ी और तेजराम बघेल 34 वर्ष निवासी भाटपाल की तलाशी लेने पर इनकी मोटरसाइकिल से एक जीवन पैंगोलिन बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव प्राणी संरक्षण की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।