छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जामुल नपा के सीएमओ तिवारी का हुआ तबादला, अब नायक संभालेंगे जामुल पालिका
भिलाई। कर्मचारियों से दुव्र्यवहार के मामले में पिछले गई दिनों से चर्चा में आये जामुल नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजेश तिवारी का जामुल से स्थानांतरण कर दिया गया और उन्हें प्रतिनियुक्ति पर अहिवारा नपा का सीमओं बनाया गया है, वहीं अहिवारा नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजेन्द्र नायक को जामुल पालिका के सीएमओं की जिम्मेदारी दी गई है, हालांकि तबादला कारण आईटी छापे को बताया जा रहा है, क्योंकि अवैध प्लाटिंग के मामले में जामुल सीएमओं का नाम काफी उछलता रहा है, यही दो कारण सीमएओं तिवारी को यहां से स्थानांतरण का कारण बताया जा रहा है।