एचएससीएल भूतपूर्व कर्मचारी समिति की आज होगी बैठक
भिलाई। एचएससीएल भूतपूर्व कर्मचारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक 1 मार्च को दोपहर 2 बजे एचएससीएल कॉलोनी सेक्टर 6 के पूजा पंडाल पर आहुत की गई है। इस बैठक में एचएससीएल प्रबंधन द्वारा आवास किराये में की गई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ विरोध के लिए आगे की रणनीति तय की जायेगी।
वरिष्ठ श्रमिक नेता एवं एचएससीएल भूतपूर्व कर्मचारी समिति के संयोजक एच.एस.मिश्रा ने बताया कि नवंबर 2019 में बिना किसी प्रतिनिधि और समिति के साथ चला किए एचएससीएल प्रबंधन ने आवासों के किराये में बेतहाशास वृद्धि कर दिया। इसके विरोध में 13 जनवरी को एचएससीएल भूतपूर्व कर्मचारी समिति ने एचएससीएल महाप्रबंधक का घेराव किया था। इस दौरान महाप्रबंधक ने आवास किराये में वृद्धि को कोलकाता मुख्यालय का निर्णय बताते हुए समिति की भावना से अवगत कराने नोटशीट भेजने की जानकारी दी थी। लेकिन मुख्यालय से किराया वृद्धि वापस लेने संबंधी कोई संकेत नही मिलने पर पुन: 24 जनवरी को एचएससीएल कॉलोनी में समिति की बैठक हुई, जिसके आवासों का मैंटनेंस और किराया वृद्धि वापस नहीं होने की स्थिति में किसी भी आवास का किराया नही पटाने का निर्णय लिया गया।