खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वार्ड के सभी स्कूलों का विकास मेरी प्राथमिकता -जयप्रकाश यादव

*#मेरा_वार्ड_मेरी_जिम्मेदारी*
*वार्ड के सभी स्कूलों का विकास मेरी प्राथमिकता पार्षद जयप्रकाश यादव*
_शासकीय प्राथमिक शाला कोसानगर भिलाई में पार्षद जय प्रकाश यादव ने वार्ड के स्कूल में निरीक्षण कर स्कूल की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए एवं स्कूल के विकास कार्यों ,बिल्डिंग संधारण,नए दरवाजे,नई खिड़किया, प्योर ब्लॉक निर्माण एवं सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण हेतु प्रस्तावना बनाकर विकास की गाथा को आगे बढ़ाने का कदम उठाया गया। इस अवसर पर शाला की प्राचार्य सहित सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सहित वार्डवासी उपस्थित थे ।_