संविलियन वादे के पूर्ण होने की उम्मीद इस बजट से-विद्या
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कवर्धा
संविलियन वादे के पूर्ण होने की उम्मीद इस बजट से
3 मार्च के बजट का प्रदेश के शिक्षाकर्मी वर्ग बेसब्री से इतंज़ार कर रहे हैं, क्योकि उनकी एक सूत्रीय मांग सम्पूर्ण संविलियन के पूर्ण होने की पूरी संभावना है। सभी शिक्षाकर्मी यह आस लगाए बैठे हैं कि इस बजट में संविलियन की सौगात मिलेगी।संविलियन अधिकार मंच द्वारा “एक दिया संविलियन के नाम” से शुरू किया गया अभियान इस बजट में पूर्ण होता दिखाई दे रहा हैं। विधायकों एवं मंत्रियों को ज्ञापन देकर संविलियन अधिकार मंच ने अपने एक सूत्रीय मांग वर्ष बंधन मुक्त संविलियन को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया। सभी विधानसभाओ में विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर संविलियन की मांग रखी गयी। संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक श्री विवेक दुबे के नेतृत्व में वर्ष बंधन मुक्त संविलियन की मांग बिना किसी हड़ताल एवं शाला के अध्ययन में अवरोध किये बिना विगत 6 माह से पूरे प्रदेश में चलाया गया। संविलियन से वंचित समस्त शिक्षाकर्मी को छत्तीसगढ़ सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से पूरी उम्मीद है, कि संविलियन वंचित शिक्षाकर्मियों की इस बजट में संविलियन की सौगात मिलेगी।
सभी मंत्रियो विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी वर्ष बंधन मुक्त संविलियन की मांग को जायज़ बताते हुये इस बजट में संविलियन मांग को पूरी करने की बात कही गयी है।
प्रदेश में लगभग 16049 शिक्षा कर्मी बचे हुए हैं जिनके संविलियन की कुल लागत लगभग 366 करोड़ हैं तथा यह कुल बजट का लगभग 0.5 से भी कम के बजट में संविलियन किया जा सकता हैं जिससे प्रदेश में शिक्षा कर्मी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी और शिक्षाकर्मियों की जो विभिन्न समस्याएं हैं उनका भी अंत इस बजट में संविलियन होते ही हो जायेगा
उपरोक्त जानकारी तामेश गजेंद्र जिला संयोजक के द्वारा बताई गई है। अन्य साथियों में जयकिशन शर्मा, विद्यासागर यदु, राहुल मिश्रा , नागेश्वर भारती, धनीराम साहू, जयप्रकाश वर्मा, गुलमोहर वर्मा, नरेश श्रीवास आदि साथी हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100