छत्तीसगढ़
राजकुमार पब्लिक स्कूल मे आज वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

राजकुमार पब्लिक स्कूल मे आज वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
कुण्डा-सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजक
राजकुमार पब्लिक स्कूल दुल्लापुर महली मे प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी आज दिन रविवार समय 11बजे से राजकुमार पब्लिक स्कूल दुल्लापुर मे मन मोहक रंगारंग संकृति कार्यक्रम का भव्य वार्षिक उत्सव के आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर उपस्थित होगे। अध्यक्षता तुकाराम चद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि टी.एन.मिश्रा. शिक्षा विद् , कार्यक्रम मे विशेष सहयोग यशवंत चद्राकर किसान नेता, रामगोपाल चद्राकर, मनोज चद्राकर,संपत चद्राकर, राजकुमार पब्लिक स्कूल के प्रचार्य जितेन्द्र कश्यप,प्रबंधक निर्देशक लोकेश चद्राकर ने अधिक से अधिक सख्या मे उपस्थित होने की अपिल किया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100