इंटरकनेक्शन का कार्य हुआ पूरा, जल शोधन संयंत्र से उच्चस्तरीय जलागार में पानी देने का कार्य शुरू
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत तीनों स्थानों पर इंटरकनेक्शन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात 77 एमएलडी जलशोधन संयंत्र से उच्च स्तरीय जलागार को पानी देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ओवरहेड टैंक में पानी भरने के पश्चात डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन के माध्यम से घरों में पानी मिलने लगेगा! जल प्रदाय के लिए शिवनाथ इंटकवेल के आसपास एवं संपवेल की सफाई कराई गई, ताकि शुद्ध पेयजल लोगों तक पहुंच सके! 3 दिनों तक चले इंटरकनेक्शन के कार्य में प्रत्येक स्थलों के लिए अलग-अलग टीम लगाई गई थी, नई टंकियों को जोडऩे का कार्य इंटरकनेक्शन के माध्यम से किया जा रहा है, आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है! टैंकर मुक्त शहर बनाने की दिशा में भी निगम प्रयासरत है इस कार्य में तेजी लाने के लिए निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जोनवार नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए है! जल कार्य के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा को नोडल अधिकारी तथा जल कार्य के सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है इसके अलावा जोन में भी टैंकर मुक्त शहर बनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं जोन क्रमांक एक में कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा नोडल अधिकारी, सहायक अभियंता सुनील दुबे सहायक नोडल अधिकारी, जोन क्रमांक 2 में बीके देवांगन नोडल अधिकारी, कुलदीप गुप्ता सहायक नोडल अधिकारी, जोन क्रमांक 3 में डीके वर्मा नोडल अधिकारी, वेशराम सिन्हा सहायक नोडल अधिकारी, जोन क्रमांक 4 में संजय बागड़े नोडल अधिकारी, अखिलेश चंद्राकर सहायक नोडल अधिकारी, जोन क्रमांक 5 में सुनील जैन नोडल अधिकारी, हिमांशु देशमुख सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं! नियुक्त यह नोडल अधिकारी टैंकर मुक्त करने के संबंध में निरंतर कार्यवाही करेंगे, तथा सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे!