जनगणना के लिए मकानों की नंबरिंग शुरू, निगम सभागार में ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जनगणना 2021 के लिए मकानों की नंबरिंग प्रारंभ हो चुकी है! जनगणना कार्य से संबंधित जानकारी एवं नंबर लिखने के लिए भवन चयन का विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सहायक अध्यापक प्रदीप राजपूत एवं अंजय तिवारी द्वारा निगम सभागार में अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया! पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से मकानों की नंबरिंग के लिए भवन, दुकान के चयन एवं नंबर देने के तरीका को विस्तार से बताया गया! मकानों/आवासों एवं नवनिर्मित मकानों को शामिल कर किस प्रकार नंबर देना है की जानकारी भी प्रशिक्षण में प्रदाय की गई! जनगणना कार्य के लिए मकान सूचीकरण व गणना जनसंख्या के आधार पर ब्लॉक बनाने और मकान को नंबर देने संबंधी जानकारी प्रदाय की गई! जनगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों को भवनों की नंबरिंग, वार्ड व क्षेत्र अनुसार लैंडमार्क करना तथा फील्ड से आने वाली जानकारियों को ऑनलाइन प्रविष्टि के साथ ही ऑफलाइन रिकॉर्ड तैयार करने की जानकारी दी गई! कंप्यूटर ऑपरेटरों को यह बताया गया कि किस प्रकार से सर्वे से प्राप्त जानकारी को ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि किया जाना है! सभी क्षेत्रों की लैंडमार्किंग व मकानों की गणना तथा नंबरिंग के बाद नजरी नक्शा तैयार किया जाना है, जनसंख्या रजिस्टर का पृथक-पृथक रिकॉर्ड भी रखा जाना है! मकानों की नंबरिंग भिलाई निगम के विभिन्न जोन क्षेत्रों में प्रारंभ की जा चुकी है! चार्ज अधिकारी जनगणना अशोक द्विवेदी ने शहरवासियों से अपील की है कि जिन मकानों में नंबरिंग कर दिए गए हैं उन्हें न मिटाएं! प्रशिक्षण में जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, प्रीति सिंह, महेंद्र पाठक एवं अमिताभ शर्मा, सहायक अभियंता सुनील जैन, कुलदीप गुप्ता, हिमांशु देशमुख, तपन अग्रवाल, उप अभियंता श्वेता महेश्वर प्रिया खरवार एवं रीमा हुमने, चंद्रपाल हरमुख, जय जैन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे!