दल्लीराजहरा वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्र एवं रजिस्टर का आज हुआ प्रकाशन
रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा / छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 15 की उपधारा(1) के अधीन तैयार किए गए दल्लीराजहरा वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्र एवं रजिस्टर का प्रकाशन 28 फरवरी 2020 को दोपहर एक बजे किया जाएगा। नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक संचालक ने बताया कि दल्लीराजहरा निवेश क्षेत्र में चिखलाकसा, माहुलझप्पी, झरनदल्ली, पंडरदल्ली आदि ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि मानचित्र एवं रजिस्टर एक-एक प्रति कार्यालय कलेक्टर, कार्यालय नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा, प्रदर्शनी स्थल, कार्यालय नगर पंचायत चिखलाकसा एवं कार्यालय सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश बालोद के कार्यालयों में 28 फरवरी से कार्यालयीन अवधि के दौरान कार्यकारी दिवसों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंनें बताया कि तैयार किए गए अनुसूची के वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्र एवं रजिस्टर के संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव हो तो उक्त विनिर्दिष्ट स्थल पर तथा इस सूचना के छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से तीस दिन की समयावधि के भीतर लिखित रूप से कार्यालय सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश बालोद को या निरीक्षण स्थल पर प्रस्तुत किया जा सकता है।।