छत्तीसगढ़
फास्ट फूड स्टॉल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित अन्तिम तिथि 2 मार्च
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/Snapshot39-2.bmp)
फास्ट फूड स्टॉल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
अन्तिम तिथि 2 मार्च
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- आज के दौर में छोटे से कस्बे से लेकर देश-प्रदेश के छोटे बड़े शहरों में फास्ट फूड का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, क्योंकि लोगों द्वारा इसे खाने में बेहद पसंद किया जा रहा है। छोटे से फास्ट फूड का स्टाल लगाने से कुछ व्यक्ति फूड इंडस्ट्री में अपना व्यवसाय शुरू करके बडे़ बिजनेसमेन भी बन गए है। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकसित कर उनकी क्षमतानुसार उनको आवश्यक स्वरोजगार एवं व्यवसाय हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिला मुुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) के तहत फास्ट फूड स्टॉल का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी जो आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण है, वे आवेदन कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 2 मार्च 2020 है। अभ्यर्थी को आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, आठवीं उत्तीर्ण की अंक सूची एवं फोटो के साथ एसबीआई, आईआरएसईटीआई केन्द्रीय विद्यालय के सामने गरांजी नारायणपुर में प्रातः 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक जमा कर सकते है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100