कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कुंडा प्रदीप रजक-कुंडा शासकीय हाई स्कूल बसनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दिया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार ,अध्यक्षता श्री दिनेश रजक एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच दौलत बंजारे विदाई समारोह में शामिल हुए ,इस कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ साथ बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
बसनी स्कूल के बच्चों ने सभी शिक्षकों की तारीफ की और कहा कि शिक्षक हमेशा अच्छा रिजल्ट देते हैं। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि वह प्रावीण्य सूची में स्थान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश
पांडे , व्याख्याता सुधा राम साहू राधेश्याम साहू , राजू राम साहू , भगत राम यादव , मुन्ना चंद्राकर ,बलदाऊ चंद्राकर, के के साहू , के साथ-साथ समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ,और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करके सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर उनका मन मोह लिया ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100