खास खबरछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सहकारी महा सम्मेलन में हुआ झुनमुन गुप्ता का सम्मान

रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा

*राष्ट्रीय सहकारी महासम्मेलन में हुआ झुनमुन गुप्ता का सम्मान*
*पटना में आयोजित सहकारी महासम्मेलन 2020 में जुटी देश भर की सहकारी हस्तियां*
बालोद। बालोद जिला सहकारी संघ व छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता को राष्ट्रीय सहकारी महासम्मेलन 2020 में सम्मानित किया गया। 23 से 25 फरवरी तक बिहार की राजधानी पटना में आयोजित इस महासम्मेलन में राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रमुख सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी बिहार के मुख्यमंत्री, सहकारिता, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री गण, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय स्तर के अनेक दिग्गज सरकारी नेता तथा बिहार राज्य की पैक्स सहकारी समितियों के अध्यक्ष गण शामिल हुए । भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी व नृत्यांगना नीलम चौधरी के नृत्य प्रस्तुति, सहकारी नृत्य सहित अनेक उत्कृष्ट सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
छत्तीसगढ़ राज्य से इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष व विधायक सत्यनारायण शर्मा व छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता हैं। विभिन्न क्षेत्र के सहकारी नेतृत्वकर्ताओं से खचाखच भरे एशिया के सबसे बड़े लौह स्ट्रक्चर वाले बापू स्टेडियम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहकारी क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने बिहार के प्रत्येक जिले में सहकार भवन बनाने तथा प्रत्येक पैक्स सहकारी समितियों के आर्थिक उन्नयन के लिए 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए सहकारी आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। सब मिलकर जहां काम करते हो वहां विकास अपने आप होता है। सहकारी महासम्मेलन 2020 की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां से हम सभी को प्रेरणा लेकर जाना है। कार्यक्रम को बिहार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, नैफ्सकाब चेयरमैन दिलीप संघाणी, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के उपाध्यक्ष डॉ बिजेंद्र सिंह व राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा (विधायक) ने भी संबोधित किया। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे भव्य आयोजन के लिए आयोजक संस्था बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील सुनील कुमार एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि सभी अतिथियों के पंहुचते ही एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार से लेकर उनके रहने-खाने व सारे आयोजनों की बहुत उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। बिस्कोमान का एक स्टाफ एक गाड़ी के साथ प्रत्येक अतिथि के साथ अंत तक डटा रहा। पूरी व्यवस्था, कार्यक्रम व टाइम टेबल से अवगत कराता रहा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में अनेक राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं की बोर्ड मीटिंग व नेशनल सेमिनार भी आयोजित किया गया। जिसमें नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग व नेशनल सेमिनार, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के एजुकेशन कमेटी, वुमन कमेटी व नाफेड के बिजनेस कमेटी की बैठक, फिस्कोफेड बोर्ड की बैठक, कृभको के मार्केटिंग कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अतिथियों को गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली तख्त श्री हरमंदिर साहब गुरुद्वारा, पटन देवी पटना भ्रमण तथा 25 फरवरी को बोधगया व महाबोधी टेंपल का भी भ्रमण कराया गया। अतिथियों ने कहा कि इतना बड़ा सहकारी आयोजन अब तक नहीं देखा गया है।
—————

Related Articles

Back to top button