ग्राम साधु मिचगांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एसडीओपी महोदय अमोलक सिंह ढिल्लो, दूर्गुकोंदल बीएसएफ 167वीं वाहिनी के “डी” कंपनी
थाना प्रभारी दुर्गुकोंदल, थाना प्रभारी कोड़ेकूर्स एवम् समस्त स्टाफ द्वारा आज दिनांक 27/02/2020 को ग्राम साधु मिचगांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें
ग्राम भूसकी, साधु मीचगांव, कर्काझार, पड़गाल के समस्त स्कूल के बच्चो को खेल सामग्री प्रदान किया गया जिसमें कैरम बोर्ड, बच्चो के स्कूल बैग, वॉलीबॉल, नेट व संस्था के लिए टेबल व कुर्सी कॉपी पुस्तक सामग्री एवं उक्त गांव के महिलाओं को साड़ी, सिलाई मशीन व स्कूल छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण एवम् ग्रामीणजन को चप्पल, कम्बल, टॉर्च, मच्छरदानी, पानी टंकी व अन्य सामान प्रदान किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100