खास खबरछत्तीसगढ़

सर्व समाज समरसता समिति ने भारतीय नववर्ष की तैयारियों की समीक्षा बैठक

दल्ली राजहरा/ रमेश मित्तल lसर्व समाज समरसता समिति समिति दल्ली राजहरा की महत्वपूर्ण बैठक गत दिनों स्थानीय राम मंदिर परिसर में भारतीय नव वर्ष आयोजन के संबंध में की गई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पूर्व बैठक में दिए गए कार्यों पर अब तक की प्रगति पर चर्चा की वह नए विषयों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
जिसमें आयोजन की तैयारियों पर चर्चा रसीद बुक की छपाई झंडा सिलाई प्रिंटिंग फ्लेक्स प्रिंटिंग तोरण पताका की पूरी तैयारी होने की जानकारी दी गई लाइट एवं डीजे साउंड सिस्टम वह मंच में साउंड इत्यादि फाइनल किया गया गंगा आरती के तर्ज पर भारत माता की सामूहिक आरती की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जैसे आरती रिकॉर्डिंग मंच सज्जा आरती के लिए स्कूली बच्चों की टीम आरती की सामग्री इत्यादि नव वर्ष से संबंधित जय घोष व नारा रिकॉर्डिंग आयोजन का प्रचार प्रसार के लिए रिकॉर्डिंग लगभग पूर्ण हो रहा है मुख्य आयोजन के दिवस कार्यक्रम स्थल बीएसपी प्राथमिक शाला क्रमांक 6 से शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी जो कि माइंस ऑफिस चौक से होते हुए पुराना बाजार जाकर वापस मुख्य मार्गों के रास्ते से गुजरते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी
मोटरसाइकिल रैली के मार्गों में इस बार परिवर्तन कर अधिक व्यापक बनाकर प्रत्येक वार्डों के प्रमुख गलियों से रैली निकालने पर चर्चा की गई गंगा आरती की तर्ज पर भारत माता की आरती 1001 थालियां तालियों से सामूहिक आरती को सफल बनाने की पूरी जिम्मेदारी सर्व समाज की बहनों को दी गई है राजहरा पर्यटन पथ पत्रिका के विमोचन की तारीख भारतीय नव वर्ष की तिथि को तय किया गया है समिति के कार्यो उद्देश्यों व जनअपेक्षाओं को देखते हुए इस बार एक बड़ा कोष बनाने का निर्णय लिया गया है इस वर्ष अधिक से अधिक सनातन परिवार तक पहुंचकर उक्त कोष में सहयोग लेने का निर्णय लिया गया है सर्व समाज समरसता समिति के अध्यक्ष पवन गंगबोइर व कृष्णा साहू ने उक्त जानकारी प्रदान की ।

Related Articles

Back to top button