इस्पात मंत्री प्रधान ने की उत्कल समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा
भिलाई। केंद्रीय इस्पात व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भिलाई आगमन पर उत्कल सांस्कृतिक परिषद श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा भिलाई निवास पर जाकर सौजन्य मुलाकात की और स्थानीय सांसद विजय बघेल, सेल अध्यक्ष अनिलकुमार चौधरी, बीएसपी सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता, सेल के स्टील एडवाजरी कमेटी के अरुण कुमार रथ की उपस्थिति में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी व सचिव अशोक पण्डा, रविन्द्र साहू , संजय साहू, रघुनंदन पण्डा व ओडिशा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर श्रीलेखा सामंत सिंघार को परिषद के सदस्य अनिल पण्डा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्कल सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों से परिचय के साथ पारिवारिक सम्बन्धी, व्यवसाय की जानकारी ली। इसके साथही इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मिनी इंडिया कहे जाने वाले इस्पात नगरी भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्माण व सहयोग करने उत्कल समाज के योगदान के बारे बताया गया। उत्कल सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों ने इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सेक्टर 6 जगन्नाथ मन्दिर में महाप्रभु जगन्नाथ जी मन्दिर के प्रचालन गतिविधियों के अलावा उत्कल संस्कृति पर आधारित पूजा पाठ, तीज त्यौहार पर विभिन्न कार्यक्रम मन्दिर परिसर मेंआयोजित किये जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर मन्दिर समिति के सदस्यों जीतू भुयांन, शरद बिस्वाल, अनिल पण्डा, समाजसेवी प्रशांत भुयांन,राजू माडिय़ा, सन्यास साहू के अलावा उत्कल समाजके वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।