छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बास्केटबॉल इंडियन टीम के कैम्प में ऊर्वशी का हुआ चयन विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने दी शुभकामनाएं

भिलाई। उर्वशी बघेल का चयन अंडर 16 वर्ष भारतीय बास्केटबॉल टीम के कैंप के लिए हुआ है। जो 25 फरवरी से 5 अप्रैल तक बैंगलोर में आयोजित होगा। उर्वशी बघेल पिछले 6 वर्ष से बास्केटॉल के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले राजेश पटेल के मार्गदर्शन से कड़ी मेहनत कर रही थी। उर्वशी बघेल ने बताया आज वो जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय उनके गुरु राजेश पटेल को ही जाता है।वर्तमान में उर्वशी बघेल राजेश पटेल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में रोहित पटेल और उनकी टीम के साथ निरंतर प्रैक्टिस कर रही हैं। इस अवसर पर देवेन्द्र यादव (विधायक और महापौर), सनमोनी बोरा (चेयरमैन) छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ राजीव जैन (प्रेसिडेंट) छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ अनीता पटेल (सेक्रेटरी) छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, कमल सिंगल साजी थॉमस, साईंराम झाखद, दूर्गेश राजू, हेमंत गोयल, जया रेड्डी, सुखदेव सिंह, इक़बाल खान, सरजीत चक्रवर्ती और संघ सारे पदाधिकारी ने उर्वशी बघेल को शुभकामाएं दी।

उर्वशी बघेल के वर्तमान कोच व राजेश पटेल के पुत्र रोहित पटेल ने बताया कि राजेश पटेल ने 2013 में अंबिकापुर में तराशा था। जहां पर सबजूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगता हो रही थी। राजेश पटेल जी ने उर्वशी की प्रतिभा को देखते हुए उनकी माता से बात की और फिर उर्वाशी को अपने एकेडमी में ले आए। यहां से उर्वशी का सफर शुरू हुआ था तब वो महज़ 10 वर्ष की थी। उर्वशी बघेल कहती हैं आज वो इस मुकाम पे अपने गुरु राजेश पटेल की वजह से हैं। अगर उन्होंने मुझे अपनी एकेडमी में जगह नहीं दी होती तो आज में यहां नहीं होती। मेरा सपना है कि मै जूनियर भारतीय टीम और सीनियर भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाके राजेश सर के सपने और अपने परिवार के सपने को पूरा कर सकूं।

Related Articles

Back to top button