छत्तीसगढ़
किराया नहीं पटाने पर 8 दुकानें सील*

*किराया नहीं पटाने पर 8 दुकानें सील*
*जगदलपुर नगर पालिक निगम के तहत आज आयुक्त प्रेम कुमार पटेल के निदेश पर निगम राजस्व विभाग के द्वारा किराया नहीं पटाने वाले दुकानदार की दुकानों को सील करने की कारवाई किया गया। प्रभारी राजस्व अघिकारी राकेश यादव ने बताया संजय मार्केट के मटन दुकानों में 08 दुकानदारों के द्वारा किराया नहीं पटाया जा रहा था ,जिन्हें निगम द्वारा किराया पटाने को लेकर कई बार सूचना दिया गया।*
*किराया नहीं देने पर 08 दुकानों को सील करने की कारवाई किया गया ,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया राजस्व वसूली व दुकान किराया पर लगातार कारवाई किया जायेगा इस दौरान राकेश यादव,मुन्ना नायक,इद्रनील यदु व अन्य उपस्थित थे।*