चौहान ग्रीन वेल्ली में आधी रात असामाजिकतत्वों ने की जमकर मारपीट
पुलिस ने आरोपियों ने पकड़कर लाई चौकी, एक आरोपी हुआ फरार
भिलाई। चौहान ग्रीन वेल्ली में बीती रात्रि असामाजिकतत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। इसमें सोसायटी अध्यक्ष प्रीति नवीन यादव, उनके पति नवीन यादव और वासुदेव देवांगन को चोट आई है। इस मामले में वेल्ली निवासियों ने तत्काल 112 को कॉल कर पुलिस बुलाया जिसमें उत्पात मचा रहे चार लोगों को पकड़कर स्मृति नगर चौकी ले गये। जिसमें एक आरोपी चौकी के बाहर से ही गाड़ी से कूदकर फरार हो गया,
मिली जानकारी के अनुसार असामाजिकतत्वों के चलते कालोनी में हो रही घटनाओं को लेकर चौहान ग्रीन वेल्ली सोसायटी द्वारा रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक के लिए आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन प्रतिबंध के बावजूद 12 बजे रात्रि के बाद कुछ असामाजिकतत्वों द्वारा जबर्दस्ती वेल्ली के अंदर घुसने का प्रयास किया जा रहा था, जिसको लेकर गार्ड समेत कालोनीवासियों ने विरोध जताया। इससे नाराज होकर विवेक सिंह पिता मनोज सिंह दीपकनगर दुर्ग 25 साल, मनीष भगत पिता धनसायराम 22 साल लोहिया कालोनी मोवा रायपुर एवं अभिषेक वैष्णव पिता महक वैष्णव 21 साल वार्ड 7 गंडई निवासी द्वारा सोसायटी की अध्यक्षा एवं उनके पति और विरोध कर रहे लोगों के साथ गाली गलौच करने लगे। इस दौरान इनमें से एक आरोपी अपने आप को विनोद बिहारी का भतीजा बताकर वेल्ली वालों को धमकाने लगा उसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ गया और नशे में धुत आरोपियों ने गार्ड रूम का शीशा तोड़कर वेल्ली निवासियों पर हमला कर दिया। इस दरम्यिान आरोपियों ने सोसायटी की अध्यक्षा, उनके पति, नवीन यादव एवं वासुदेव देवांगन के साथ जमकर मारपीट करने लगे, जिसके कारण उनके हाथ, पैर, सर में चोट आई है, इस मारपीट के दौरान वासुदेव को सात टांके लगे और उनके हाथ की हड्डी में जमकर चोट आई है,
इसी आपाधापी में वेल्ली के निवासी में से कोई 112 को कॉल किया। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस वहां पहुंची और उत्पात मचा रहो चारों आरोपियों को और उनके साथ ही पीडि़तों को गाड़ी में बिठाया और स्मृति नगर पुलिस चौकी ले गये। इस दरम्यिान एक आरोपी चौकी के सामने ही गाड़ी रूकते ही पुलिस वाहन से कूदकर फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक तीनो आरोपी चौकी में रखे गये थे और सुबह लगभग 10 बजे ग्रीन वेल्ली के निवासियों ने चौकी का घेराव करते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे, जिसकों लेकर सुपेला थाना व छावनी थाने से बल पहुंचकर स्थिति को देखते रहे, और थाना प्रभारी सुपेला की समझाईश के बाद घेराव करना बंद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।