छत्तीसगढ़

कलश यात्रा का जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। भगवान

कलश यात्रा का जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। भगवान
शहत्रबाहू जी की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुंगेली कान्हा जायसवाल –
सं रक्षक श्री आर पी जायसवाल जी ने समाज के विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए युवक युवती परिचय स्नेह सम्मेलन के महत्व को बताया, तत्पश्चात विशिष्ट

 

अतिथि महेश सिन्हा जी ने समाज विकास में युवकों की भूमिका का महत्व समझाते हुए कहा कि समाज विकास के साथ राष्ट्र निर्माण में महती जिम्मेदारी निभाने की बात की इसके बाद श्रीमती माया मनाहरण जायसवाल, जनपद सदस्य परिक्षेत्र मुंगेली ने महिला सशक्तीकरण पर

 

 

सामाजिक स्तर पर विशेष प्रयास करने की बात कही, विशिष्ट अतिथि श्री राकेश जायसवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस मंच का उपयोग सामाजिक सामूहिक विवाह के लिए किया जा सकता है। जिससे समाज में जरूरत मंद विवाह योग्य, युवक युवती को सुअवसर प्राप्त होगा। इस विषय पर समाज हर सम्भव मदद करेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल जी ने सामाजिक सौहाद्र बनाते हुए सामाजिक क्षेत्रीय संगठनों कि एक जुटता की बात कही एवम् युवक युवती परिचय सम्मेलन के द्वारा रोटी बेटी कि सम्बन्ध स्थापित करना चाहिए, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज विकास में अपना योगदान देना होगा, बिलासपुर में एक सामाजिक भवन का निर्माण तथा शासन प्रशासन में उचित प्रतिनिधितव की बात रखी

विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 350युवक युवतियों ने अपना परिचय दिए बच्चो के लिए पेंटिग व थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया इसमें महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू जायसवाल, रम्भा जायसवाल, आरती, कमला, कलावती, ममता बसंती, शीला , शशि, नंदनी, सविता, पुनीता, नैनी, राधिका, गायत्री, मंजू, ईशा, लक्ष्मी, सुनीता, अनीता जायसवाल की भूमिका रही।

इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न संभागों, सरगुजा, बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के पदाधिकारी ,उपस्थिति रहे।

इसमें विशेष कर पथरिया, तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया, कवर्धा, लोर्मी, कोटा, रतनपुर, पाली, हरदीबाजार, कटघोरा, कोरबा, सक्ती, रायगढ़, धमतरी, महासमुंद, भाटापारा, रायपुर के युवक। युवती ने परिचय दिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनील दुर्गा जायसवाल, बसंत, शिव, राजकुमार, पेशिराम, पवन, राजकुमार, दीपक, सुशील, दुर्गेश, दीपक, नीलकंठ, संजय, रामावतार, नरेंद्र, नरेश, राजकुमार, रविन्द्र केला, रतन लाल, गोरेलाल, रामेश्वर, दाउलाल, नरेंद्र सुनील डिक्सेना, सुरेश, सौरभ पुंजू जायसवाल का योगदान रहा। कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री मायाराम जायसवाल की ने किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button