छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग बोडला – आज रात की और कल की रणनीति क्या होगी उस पर किसान बताते हुए और बरसात ओले ने बढ़ाई आफत।

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक जो नेशनल हाइवे रोड है, वहा पर अन्नदाता किसान अपनी मेहनत से पैदा किये धान को सरकार से खरीदने की उम्मीद में धान को गाड़ियों में भरकर बीच सड़क पर विगत दिनों से अपनी धान को सरकार के पास बेचने के लिए खड़े हुए है।

 

https://youtu.be/YE8-zEBWdL4

वही सरकार के तरफ से जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समझाइस के बाद भी किसान जमे हुए हैं ,वही दूसरी ओर मौसम की मार ने किसानों की हालत खराब कर रही है,बारिश होने लगी और रात का मौषम अब देखने वाली बात ये होगी कि जो सरकार इनकी धान नही खरीद रही अगर वो पानी मे खराब हुए तो किसकी जिम्मेदारी होगी

सबका संदेश के लिए सुनील केशरवानी की खबर

ओले की तस्वीर

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button