खास खबरछत्तीसगढ़धर्म

झरन मंदिर में हुआ महाशिवरात्रि पर विशाल भंडारा

माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इस वर्ष भी सुबह 4:00 बजे से जहां नगर के लोग आकर प्राकृतिक झरनों के कुंड में महाशिवरात्रि का स्नान किए वही दिन भर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही मां झरन मैया मंदिर व जनकल्याण समिति के द्वारा लगभग पिछले 20 वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी दोपहर 12:30 बजे से शाम तक निरंतर भंडारा चलता रहा संध्या 5:00 बजे भगवान शिव जी का पूजन एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश सहारे व सचिव नरोत्तम सागर ने बताया कि हम लोगों ने 2005 में मंदिर समिति बनाकर इस प्राचीन स्थल की धरोहर को बचाने के लिए यहां पर जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया वही नवनिर्मित मंदिर में मां गंगा मैया की प्रतिमा भी स्थापित की वही समिति के द्वारा जन सहयोग के माध्यम से साल में तीन बार दोनों नवरात्रि एवं महाशिवरात्रि में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है वही मंदिर में दोनों नवरात्रि पर्व पर मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की जाती है अभी मुख्य द्वार रोड निर्माण के बाद बंद हो गया था जिसके कारण हम लोगों ने पुनः इसका नव निर्माण का कार्य प्रारंभ किया मंदिर समिति के संरक्षक व मंदिर निर्माण प्रभारी रमेश मित्तल के नेतृत्व में यह कार्य जारी है मंदिर नवनिर्माण का लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है बचे हुए कार्य को आगामी दिनों में किया जाएगा प्रथम तल पर मनोकामना ज्योति कलश कक्ष तैयार हो चुका है माताजी का गर्भ गृह का स्थान एवं गुंबद का कार्य बचा हुआ है माँ झरन मैया मंदिर के लिए राजहरा नगर ही नहीं अपितु आसपास के लोग भी सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं तभी यह कार्य हम समिति के माध्यम से संभव कर पाते है महाशिवरात्रि के भंडारा में लगभग 4 से 5 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं ।।

Related Articles

Back to top button