पंचायत सी.ई.ओ. ने किया अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू-
पंचायत सी.ई.ओ. ने किया अतिसंवेदनशील
क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण
जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डाॅ. संजय कन्नौजे ने कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील क्षेत्र पानीडोबीर, चिलपरस, केसेकोड़ी, तुरसानी व मरकानार व टुट्टा ग्रामों का मोटर साईकिल से दौरा कर ग्रामों में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम, स्वास्थ्य केन्द्रों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।
सी.ई.ओ. डाॅ. संजय कन्नौजे ने पानीडोबीर के बालक आश्रम और उपस्वास्थ्य व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण किया। बालक आश्रम में उन्होंने बच्चों से बातचीत की तथा चर्चा के दौरान बच्चों ने अब तक कांकेर नहीं देखने की बात कही, जिस पर उन्हें सोमवार को कांकेर घुमाने के निर्देश आश्रम अधीक्षक को दिये। पानीडोबीर आश्रम के कक्षा 5वीं का छात्र शैलेन्द्र आचले की तबियत खराब होने की जानकारी मिलने पर उनका तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई देने के निर्देश दिये गए, साथ ही सभी बच्चों को मच्छरदानी लगाकर सोने की समझाईश भी दिया गया।
उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत कर उनके ईलाज एवं दवाईयों के संबंध में पूछताछ किया। उपस्वास्थ्य केन्द्र के आर.एच.ओ. द्वारा पेयजल सहित अन्य समस्याओं के संबंध मे अवगत कराया गया जिस पर सीईओ ने 15 दिवस के भीतर बोर खनन कराने के निर्देश दिये, साथ ही सामूहिक शौचालय की स्वीकृति और उपस्वस्थ्य केन्द्र भवन की मरम्मत के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौजे ने ग्राम पंचायत तुरसानी के अश्रित ग्राम मरकानार में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। बोड़ापारा में पानी की समस्या बताये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव को 14 वित्त से एक बोर खनन कराने के निर्देश दिये तथा निस्तारी हेतु एक नया तालाब खनन के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस- सी.ई.ओ. डाॅ. संजय कन्नौजे ने प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षक राजेन्द्र तारम, प्राथमिक शाला चिलपरस के
सहायक शिक्षक राधेश्याम मरकाम, सहायक शिक्षक व संकुल समन्वयक रामकुमार दुग्गे, प्राथमिक शाला पानीडोबर के शिक्षक जैन सिंह हुपेण्डी, अतिथि शिक्षक महेश कुमार वट्टी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जनपद सी.ई.ओ. कोयलीबेड़ा बी.आर. ठाकुर, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता तथा केसेकोड़ी के सरपंच व सम्बंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100