शिवमंदिर में महाप्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं का लगा रैला

दुर्ग। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को पूरा शहर शिवभक्ति में डूबा रहा। सुबह से ही शिवमंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर बोरसी रोड, आदर्श नगर स्थित शिव मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भंडारा में नगर निगम के सभापति राजेश यादव व पार्षदगण शामिल हुए। उन्होने शहर की खुशियाली के लिए बाबा भोलेनाथ से कामना की। भंडारा के दौरान नगर निगम के वित्त व लेखा प्रभारी दीपक साहू, पूर्व पार्षद संजय सिंह, कंचन शुक्ला, संजय डहरवाल, देवेन्द्र पोतदार, जीवन चंद्राकर, गोपी ठाकुर, रमाकांत वर्मा, गोपी सहगल के अलावा मंदिर समिति की महिलाएं व पुरुष व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे। इसके अलावा श्री सांई मंदिर कसारीडीह, शीतला मंदिर कसारीडीह, चंडी मंदिर, बैगापारा शीतला मंदिर, शिव मंदिर पोलसायपारा, महामृत्युंजय मंदिर बोरसी एवं शहर के अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का दिनभर भीड़ लगी रही।