हथमुड़ी महाशिवरात्रि मेला में शामिल हुई पंडरिया जनपद अध्यक्ष।।

।। हथमुड़ी महाशिवरात्रि मेला में शामिल हुई पंडरिया जनपद अध्यक्ष।।
।।कुंडा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर हाफ नदी के तट में बसे ग्राम हथमुड़ी में विगत 11 वर्षों से भूत भावन भगवान भोलेनाथ महादेव के पावन पर्व महाशिवरात्रि में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से मेला आयोजित की जाती रही है। इस वर्ष के आयोजन में जनपद पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष श्रीमती समुन्द सेवाराम कुर्रे
उपस्थित हुई। साथ ही प्राथमिक शाला भवन प्रांगण में विद्या की देवी मां सरस्वती के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया । उनके कार्यकाल के यह प्रथम भूमि पूजन है। उनके स्वागत में ग्राम वासियों ने पारंपरिक ढंग से गड़वा बाजा एवं राउत नाचा का आयोजन कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती समुंद सेवा राम कुर्रे विशिष्ट अतिथि मुकेश ठाकुर , नकुल सिंह ठाकुर, किसान नेता यशवंत चंद्राकर, जनपद
पंचायत सदस्य श्रीमती अंजनी कृष्णा चंद्राकर आदि लोगों ने संबोधित किया। उनके स्वागत में ग्राम वासियों ने उन्हें। श्री फल वस्त्र देकर पुष्पमाला पहनाकर उनका आरती उतार कर सम्मान किया। भोलेनाथ के पावन पर्व पर मेला के इस आयोजन को लेकर ग्राम हथमुड़ी के साथ ही साथ क्षेत्रवासी काफी खुश नजर आए। मेला स्थल पर पंचायत एवं ग्राम वासियों, यादव समिति के सहयोग से भगवान श्री राधा कृष्ण, भोलेनाथ एवं हनुमान जी महाराज का। प्राण प्रतिष्ठित मंदिर एवं कुंड स्थापित है।।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100