रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा / झरन मंदिर के आगे डेम साइड के पास 21 फरवरी को शाम लगभग 3 बजे एक ट्रक व बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत मे दो नवयुवक व्यक्ति की जान चली गई जिनका नाम दिनेश व सोनू बताया जा रहा है जो कि संबलपुर भानुप्रतापपुर के निवासी थे मृतक दल्लीराजहरा मार्केटिंग करके वापस लौट रहे थे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है स्थानिय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों मृतकों को हटवा कर मर्ग कायम कर बी एस पी मरचुरी में रखवा दिया है।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व चमड़ा गोदाम चोरहपडाव के पास वेन एवं डिजायर कार में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें कार सवार व्यक्ति ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था वही उनकी पत्नी को रायपुर रेफर किया गया था उसके बाद इसी रोड़ पर 15/2/2020 को पुनः एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी वही दूसरा व्यक्ति घायल हो गया था । इस तरह इस मार्ग में आए दिन हो रहे दुर्घटना से क्षेत्र में भय और दहशत का वातावरण बना हुआ है नगर निरीक्षक टी एस पट्टावी ने क्षेत्रवासियों से सुरक्षित व धीमी चलने की अपील की है। साथ ही दुपहिया वाहनों में चलने वाले वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर चलने का आग्रह किया है।