क्लोरीन उपयोग के लिए सभी व्यवस्था व सुविधाए जल्द बनाए-महापौर

औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा केन्द्र के उपसंचालक ने किया घटना स्थल का मुआयना
दुर्ग! निगम के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में कल हुई घटना को लेकर महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने शुक्रवार को निगम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा केन्द्र के उपसंचालक के0के0 द्विवेदी को आमंत्रित किया गया था। श्री द्विवेद द्वारा बैठक में 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट और नया फिल्टर प्लांट की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्लांट में क्लोरीन गैस का उपयोग किये जाने वाली सभी सुविधा, व्यवस्थाओं, और सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी लेकर महापौर, आयुक्त, और एमआईसी प्रभारियों से चर्चा किये। बैठक में आयुक्त लोकेश्वर साहू, जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता ए0के0 दत्ता, अन्य विभागीय अधिकारी, व एमआईसी सदस्य तथा कार्य करने वाले ठेकेदार और कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि निगम के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए आज महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा एमआईसी प्रभारियों, निगम अधिकारियों और ठेकेदार की बैठक लेकर प्लांट की पूरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होनें क्लोरीन गैस सप्लाई करने वाले ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिकारी को निर्देश दिये कि जितने गैस कन्टेनर की आवश्यकता है उतना ही यहॉ रखे। जितने भी खाली कन्टेनर यहॉ रखे गये हैं उसके लिए सप्लायर से जुर्माना वसूल करें। इसकी वजह से निगम की छबि धूमिल हो रही है और उपसंचालक के अनुसार आवश्यक कीट, व्यवस्थाएॅ और सुरक्षा के उपाय सहित सुविधा बनाने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा प्लांट का संचालन और संधारण का कार्य के लिए निविदा बुलायें और एक्सपर्ट लोगों को काम पर लगायें।
बैठक में उपस्थित उपसंचालक श्री द्विवेदी ने घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने क्लोरीन गैस उपयोग की बारीकियों को एक-एक कर बताये। उन्होंने बताया किस प्रकार से टर्न ऑफ कंडिशन के तहत् साइंस जैसे बेसिक जानकारी वाले कर्मचारी रखें जाएॅ, तीन से चार इमरजेंसी किट रखा जाना आवश्यक है, क्लोरीन गैस हैवी होता है अत: आक्सीजन कीट, अमोनिया टार्च (वाटर) लकड़ी के 5-6 स्टीक हमेशा तैयार कर रखा जाना चाहिए। टोनर लगाते समय और रनिंग कंडिशन में चेक किया जाना चाहिए। टोनर फिटिंग और स्टोरेज का शेड बना हो, साथ ही फिडिंग के दौरान एक्झास फेन चालू किया जाना चाहिए।