सिल्वर कैलेंडर 2020 हुआ लॉन्च

सिल्वर कैलेंडर 2020 हुआ लॉन्च
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- जयपुर होटल ग्रैंड सफारी मैं एजे आई ज्वेलर्स की ओर से देश का सबसे पहला सिल्वर कैलेंडर लॉन्च किया गया सिल्वर कैलेंडर कंपनी के ओनर अविनाश गोयल ने बताया कि इस मौके पर देशभर से सुपरमॉडल ने शिरकत की साथ ही बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकारों ने शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत में बेटी
फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर विदुषी राज शर्मा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ किया उसके पश्चात बॉलीवुड आर्टिस्ट गुलशन पांडे सपना सरवार राजीव मल्होत्रा आदि सेलिब्रिटी गेस्ट का ऑनर किया गया इस मौके पर देशभर से अतिथियों को आमंत्रित किया गया !
चीफ गेस्ट राधेश्याम गुप्ता मुकेश महेश्वरी, महारानी तनवीर जी चौहान, महारानी दिव्या बा जडेजा, रुणा शर्मा , आसमा खान, विकी बहल मोना शाह नैना राजेंद्र कपूर जी वीआईपी गेस्ट, सुल्ताना प्रवीण, राकेश ऑडिशन, बज अतिथि में भरत जी, पूजा नैना राहुल शर्मा, राज शर्मा, रितेश तिवारी, गोविंद सिंह जी कनिका बघेरिया जी, निशा शर्मा, होटल विवान प्राइड के डायरेक्टर सूर्यकांत जी विकी बहल शिरकत की!!!! शिल्पी सैनी ने मधुर आवाज से कैलेंडर लॉन्च में चार चांद लगा दिए….
चेतना जी plus-size विनर
नीतू मिसेज कैटेगरी विनर
निकिता मिसेज कैटेगरी विनर
वरोनिका किड्स कैटेगरी विनर
स्नेहा शर्मा उदयपुर मिस कैटेगरी विनर
प्रिया जय श्री कृष्णा मिसेज टाइटल
पुष्पा राठौर शो स्टॉपर की विजेता रही!!!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100