Uncategorized

भिलाई नायर समाजम स्कूल में स्वर्ण जयंती समारोह आज से

भिलाई। भिलाई नायर समाजम ने स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया है। स्वर्ण जयंती के इस समारोह में विभिन्न कार्यक्रम रखा गया था। इस कड़ी में 19 जनवरी को संध्या 5.30 बजे को कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश गोपी करेल फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार एवं राज्य सभा एमपी रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा केरल की पारंपरिक नृत्य तिरूवादिरा का उद्घाटन किया जाएगा। जो कि भिलाई नायर महिला सोसायटी द्वारा संचालित की जायेगी। इस दिन सभागार एवं स्कूल परिसर में 1 लाख दिया सजाकर दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में रामविचार नेतामए एमपीए सुश्री सरोज पाण्डेयए एमपी भिलाई महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव उपस्थित होंगे। 20 जनवरी को मुख्य अतिथि सुरेश गोपी राज्य सभा एमण्पी के द्वारा मन्नत पदमनाभन स्मृति का उद्घाटन किया जाएगा। दोपहर 2.30 को नायर महिला सम्मेलन रखा गया इसके अंतर्गत मुख्य अतिथि पद्मश्री श्रीमती मीनाक्षी अम्मा, कडतनाडन कलरी संधम, वडकरा उपस्थित रहेंगी।

6 बजे से मलबार कला भवन द्वारा संगीत हास्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। 26 जनवरी को भिलाई नायर समाजम स्कूल एवं कॉलेज के भूतपूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है। 27 जनवरी को स्वर्ण जयंती समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समाज के प्रथम 150 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जाएगा।

भिलाई नायर समाज के अध्यक्ष एस रघु कुमार ने बताया कि भिलाई नायर समाजम एक पंजीकृत सामाजिक.सांस्कृतिक संस्था है जिसकी स्थापना अक्टूबर 1968 में की गई थी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के हित में कार्य करना है। इनका उद्देश्य भिलाई के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना था इसके अंतर्गत भिलाई नायर समाजम ने सन् 1976 में भिलाई नायर समाजम ईमी हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर.8 2006 में भिलाई नायर समाजम ईमी स्कूल हाऊसिंग बोर्ड में शुरूवात की गई। सीबीएसई बोर्ड से संबंद्ध है। भिलाई नायर समाजम कॉलेज की भी शुरूआत की गई जो वर्तमान हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग से संबंद्ध है। प्रतिष्ठत आमंत्रितों की विशिष्ट सूची में किडंन्नूर गोपाल कृष्ण पिल्लई, एनएसएस, पीके नारायण पणिक्कर, एनएसएस, जॉय ओमन, सीजी सरकार, एन बैजेंद्र कुमार, डॉ राजेशखरन नायार, सरोज पांडे, मोतीलाल वोरा, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रमेश चन्निथला है।  2018 आनंदमय एवं गर्व से भरा हुआ है।  पत्रवार्ता में संयोजक अनिल कुमार, बीआरसी पिल्लई, श्री कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button