Uncategorized

पहले मंदिर फिर सरकार की नारे लगाते प्रदर्शन कर लगाया जयकारा

 सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रावन- शिव सैनिकों ने बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्त में गांदी चौक सदर बाजार स्थित भगवान श्री रामचंद्र के मंदिर में महाआरती कर रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे केंद्र सरकार अध्यादेश लाओ मंदिर बनाने का तारीख बताओं जय जय श्री राम के जयकारा लगाते हुए बजरंग चौंक, दशहरा मैदान, बस स्टैंड होते गार्डन चौंक पहुंचा। जहां पर एक घंटे तक नाराबाजी से पूरा बलौदाबाजार गुंज उठा। इसके बाद बलौदाबाजार तहसीलदार गौंतम सिंह व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ध्रुव को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम आयोध्या रामजन्म भूमि में भगवान श्री राम जी का मंदिर बनाने अध्यादेश लाकर मंदिर बनाने का तारीख बताने ज्ञापन सौंपा।गौरतलब हैं कि छह दिसंबर बाबरी विध्वंश के दिन को शिवसेना जिला इकाई द्वारा आस्था दिवस के रूप में गार्डन चौक में पंडाल व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर आस्था दिवस के रूप में मनाने अनुमति मांगा गया था। जिसे अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार नें आवेदन को सुरक्षा व कानून व्यवस्था निर्मित होने के डर से निरस्त कर दिया था। जिसके बाद छह दिसंबर को सुबह फिर आवेदन देकर कार्यक्रम का जगह बदला गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संतोष यदु ,जिला महासचिव मनहरण साहू, जिला उपाध्यक्ष ओमकार वर्मा, जिला सचिव धनंजय जांगडे, जिला कोषाध्यक्ष पेखन यदु, जिला कार्यक्रम प्रभारी सरोज कुमार साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य भिखम यदु, मनोज यदु , शिवचंद निर्मलकर, बिलाईगढ़ प्रत्याशी नरेश देवी जांगडे, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर वर्मा , मुकेश साहू पलारी ब्लॉक अध्यक्ष, चंद्रेश यदु नगर अध्यक्ष, भोला नागवानी, बसंत वर्मा, ईतवारी साहू, डागेश्वर यदु, बुधराम यदु, कृष्णा सेन, रोशन यदु, प्रदीप निर्मलकर, उदय राम यदु, गोपी यदु , प्रेमलाल भारद्वाज, पंकज सारथी, धर्मेंद्र सेन, राजेश ध्रतलहरे व शिवसेना कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button