निगम और ट्राफिक पुलिस का निरीक्षण शिव जी के बारात निकालने निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का यातायात और निगम अधिकारियां ने किया निरीक्षण
भिलाई।आगामी 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बोल बम सेवा समिति द्वारा निकाली जाने वाली भोले बाबा की बारात जीई रोड में फ्लाईओव्हर निर्माण के कारण इस बार परिवर्तित मार्ग केनाल रोड से जायेगी। इसके लिए केनाल रोड निर्माण की सभी कमियों को पूरा कर व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए ठेकेदार को 19 फरवरी तक समय दिया गया था, क्योंकि बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने अपने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा था कि यदि निगम और ट्राफिक पुलिस इसे पूरा करवा दिया तो केनाल रोड से शिव जी की बारात जायेगी नही तो हर वर्ष की तरह हम जीई रोड से ही इस बार भी बारात ले जाने के लिए मजबूर होंगे, इसे ध्यान में रखते हुए केनाल रोड की व्यवस्था दुरूस्त करवाई जा रही थी, जिसका ब बुधवार को ट्राफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, निरीक्षक सुरेन्द्र उईके, थाना प्रभारी खुर्सीपार, सूबेदार अनीष सारथी, निगम के उपायुक्त अशोक द्विवेदी, श्रीमती प्रिती सिंह, जोन कमिश्नर एवं बोलबम समिति के अध्यक्ष दया सिंह, बिजेन्द्र मिश्रा, अभिजीत बिस्वास, विनोद गुप्ता, विवेक दुबे, देवेन्द्र यादव ने निरीक्षण किया।
व्यवस्था दुरूस्त होने पर अब शिव जी की बारात इंदिरा नगर हथखोज से टंासपोर्ट नगर मोड, विश्वकर्मा मंदिर से केनाल रोड (गणेश तिराहा, शिव शक्ति चौक, कार्तिक चौक जोन-03, बोलबम चौक, आईटीआई के बीच से होते हुए, जोन-01 शिवालय होते हुए, एमपीआर रोड, पोस्ट ऑफिस, हनुमान मंदिर जोन-2, श्रीराम चौक (अंडा चौक) होते हुए दुर्गा पंडाल जोन-02) में समापन किया जावेगा। इस दौरान समुचित मार्ग व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। यातायात पुलिस द्वारा भी शिव जी की बारात के दौरान ट्रॉफिक डायवर्ट करने विस्तृत प्लान बनाया गया है। जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर चौक, डबरा पारा चौक से ट्रॉफिक को डायवर्ट किया जावेगा। चुंकि इस वर्ष बारात डबरापारा चौक ना आकर केनाल रोड से आई.टी.आई.तक जावेगी अत: केनाल रोड पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सभी राजनैतिक एवं समाज/धर्म एवं आयोजनकर्ताओं से यही अपील एवं अपेक्षा करती है कि वे नेशनल हाईवे में न कर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे व यातायात एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने में दुर्ग जिला प्रशासन का सहयोग करें।