छत्तीसगढ़

स्वयं दूसरी बार एवं परिवार से चौथी बार बनी सरपंच

।। स्वयं दूसरी बार एवं परिवार से चौथी बार बनी सरपंच।।

सबका संदेश कुंडा प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- हाल ही में पंचायत निर्वाचन का परिणाम सामने आया है जिसमें जिला कबीरधाम विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत हथमुड़ी से श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी की लोकप्रियता इतनी रही की जनता उन्हें दूसरी बार एवं उनके परिवार से चौथी बार विजय दिलाए हैं। श्रीमती गायत्री का कार्यकाल जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में ज्यादा गुजरा है वे खासकर जब आवश्यकता हो दुर्घटना कारित घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गांव के आम जनता एवं गरीबों के लिए चाहे राशि की या अनाज की व्यवस्था करनी हो तत्काल मुक्त हस्त व्यवस्था करते हैं। इसीलिए ग्राम पंचायत हथमुंडी के जनता उन्हें दूसरी बार सरपंच पद के लिए चयनित किया है। दो बार उनके श्वसुर टीकाराम चंद्रवंशी भी सरपंच रह चुके हैं। श्रीमती गायत्री स्नातक की डिग्री लिए महज 24 वर्ष की उम्र में पहली बार सरपंच बनी। तब ग्राम पंचायत वासियों को पढ़ी लिखी समझदार एवं आम जनता के हितों को लेकर चलने वाली सरपंच मिली । वे अपने विगत कार्यकाल में मवेशियों के लिए भी खेत खलिहान के पास तालाब निर्माण कराकर पानी ठहराव का व्यवस्था की है। इसीलिए उनके इस जन हितैषी , कल्याणकारी एवं शासन के मंशा अनुरूप कार्यों को क्रियान्वित करने के नाम से दूसरी बार भी जनप्रतिनिधि के रूप में चयनित होकर सामने आई है। इनके कार्यकाल में उनके पति बालमुकुंद चंद्रवंशी के साथ ही साथ उनके समस्त परिवार एवं इष्ट मित्रों का अहम योगदान छिपा हुआ रहता है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button