खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देवेंद्र यादव द्वारा स्थापित होने वाली शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा दिल्ली के अभिलेखागार का हिस्सा बने । : जावेद खान

दुर्ग – जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के मीडिया प्रभारी जावेद खान एंव उन के साथियों द्वारा आज भिलाई विधायक एंव महापौर देवेंद्र यादव के जन्म दिन के अवसर पर भगत सिंह के बारे मे नये नेताओ के अलग अलग विचार नामक पुस्तक भेंट की और मांग कि गयी की महापौर द्वारा भिलाई मे शहीद भगत सिंह की जो आदम कद प्रतिमा लगाई जा रही है जो की भारत मे भगत सिंह की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप मे जानी जाएगी इसलिए भिलाई का नाम पुरे भारत मे गूंजे इसके लिए भगत सिंह पर पिछले चार दशक से शोध कर रहे दिल्ली के प्रोफेसर चमन लाल को भी आमंत्रित किया जाए ताकि उनके शोध मे भिलाई की शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का भी उल्लेख हो और भिलाई का गौरव बढे हाल ही मे प्रोफेसर चमन लाल छग दौरे पर आए थे और उनहोने दुर्ग जिले के ग्राम कुथरेल मे क्रांतिकारी सुखदेव सिंह की प्रतिमा का भी दर्शन किया था प्रोफेसर चमन लाल अपने शोध के तहत पुरे भारत मे घुम घुम कर क्रांतिकारीयों के स्मरण एकत्रित कर उनहे दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित अभिलेखागार मे दर्ज करेंगे । विधायक देवेंद्र यादव जी का शहीदे आजम के प्रति समर्पण और सम्मान को देखते हुए हम लोग चाहते है की भिलाई भी प्रोफेसर चमन लाल के शोध और अभिलेखागार का हिस्सा बने इस अवसर पर बधाई देने वालो मे आर बी के राव,गगन त्रिपाठी, अरूण ठवकर,अब्दुल कलाम,आदी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button