20 फरवरी को होगा निशुल्क आयुष मेला व स्वास्थ्य शिविर
रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा – संचनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लॉक शिविर प्रभारी आयुष द्वारा कल 20 फरवरी को विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष मेला एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानी शहीद शंकर गुहा नियोगी उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोंडेकसा में समय सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक रखा गया है जिसमें जटिल रोगों जैसे समस्त प्रकार के वात रोग उदर रोग अर्श रोग माइग्रेन चर्म रोग नेत्र रोग स्त्री रोग शिशु रोग श्वास रोग,सर्दी जुखाम, अवसाद उच्च रक्तचाप मधुमेह एवं मौसमी रोगों का निशुल्क उपचार कर निशुल्क औषधि प्रदान किया जाएगा वहीं शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिल्ली की ओर से मुफ्त रक्त परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण की सुविधा उपलब्ध रहेगी शिविर में अनुभवी सर अपनी सेवा देंगे अतः आम जनता इस निशुल्क शिविर का लाभ प्राप्त कर अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें।।