सुपेला चौक पर विक्षिप्त ने ऐसा मचाया उत्पात, बुलानी पड़ी पुलिस

पुलिस ने बताया व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त, भेजना पड़ा अस्पताल
भिलाई । सुपेला चौक पर एक विक्षिप्त व्यक्ति ने जमकर उत्पात मचाया। चौक पर स्थित ताराजू कांटा की दुकान आरके स्केल में वह विक्षिप्त प्रवेश कर गया और दुकान के अंदर भारी तोडफ़ोड़ की। यही नहीं विक्षिप्त व्यक्ति दुकान के अंदर का सामान भी बाहर फेंक रहा था। आनन फानन में सुपेला पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस विक्षिप्त व्यक्ति को थाने ले गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सुपेला चौक पर कुछ दिनों से एक विक्षिप्त व्यक्ति घूम रहा है। अपनी हरकतों से लोगों को परेशान करने वाले उक्त विक्षिप्त ने आज यहां ही एक दुकान में भारी उत्पात मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति प्रथम तल पर स्थित आरके स्केल नाम की दुकान में प्रवेश कर गया। सुबह देखने पर दुकान का सामान नीचे फेंका हुआ था। वहीं दुकान में जाकर देखा तो वहां पर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। विक्षिप्त ने दुकान की अलमारी का कांच भी तोड़ दिया और वहां रखी भगवान की तस्वीरों को नीचे फेंक दिया। मामले में जब सुपेला पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने विक्षिप्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया और थाने ले गई। सुपेला पुलिस ने बताया कि दुकान में उत्पात मचाने वाला विक्षिप्त है इसलिए इसे मानसिक अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा।