CGBUDGET2025: युवाओं के लिए बजट 2025 में क्या होगा खास? साय सरकार खोलेगी खुशियों से भरा पिटारा

CG BUDGET 2025 FOR YOUTH: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। साथ ही आज दोपहर 12:30 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। प्रश्नकाल में मंत्री OP चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों पर चर्चा होगी। साथ ही कृषि,आदिम जाति,वक्फ आवास,पर्यावरण का मुद्दा उठेगा। आज पेश होने जा रहे बजट से किसान, युवा, महिलाएं, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को ओपी चौधरी क्या-क्या सौगात देने वाले हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
Read More: CG Budget 2025: आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट.. महतारी वंदन योजना का बढ़ेगा दायरा, किसानों, युवाओं और नौकरीपेशा वर्ग के लिए भी खुलेगा सौगातों का पिटारा
छत्तीसगढ़ बजट से लोगों की उम्मीदें
छत्तीसगढ़ राज्य का ये 24वां बजट होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पिछली बजट 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का पेश किया था, जबकि इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जा सकता है। बजट में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना समेत युवाओं, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारी वर्ग के लिए कई अहम घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।
Read More: CGBUDGET2025: बजट 2025 में महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान… आज दूसरा बजट पेश करेगी साय सरकार
युवाओं के लिए बजट 2025 में क्या होगा खास?
आज पेश होने जा रहे इस बजट में साय सरकार युवाओं के लिए नए स्टार्टअप को बढ़ावा देना, रोजगार के नए अवसर देने पर सरकार फोकस कर सकती है। इससे नए उद्यमियों को आर्थिक मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट छत्तीसगढ़ को नई उंचाइयों पर पहुंचाएगा। सरकार बड़े विजन के साथ काम कर रही है। 2047 तक विकसीत छत्तीसगढ़ बनेगा। पहले राज्य का बजट 5 हजार करोड़ का थ। इस साल का बजट पहले के बजट से बड़ा होगा। साढ़े 7 प्रतिशत जीडीपी का ग्रोथ हो रहा है।
आज पेश होगा Chhattisgarh का बजट, वित्त मंत्री OP Choudhary पेश करेंगे बजट || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर#CGBudget2025 #Chhattisgarh #BudgetWithIBC24
— IBC24 News (@IBC24News) March 3, 2025