सड़क बाधा कर व्यवसाय करने वाले व्यापारी पर उडऩदस्ता ने लगाया जुर्माना
भिलाई। नगर निगम की उडऩदस्ता टीम ने वार्ड 06 गदा चौक, राजेन्द्र प्रसाद चौक सुपेला, नंदनी रोड, वार्ड 05, आदर्श नगर, राजीव नगर, गौतम नगर, लक्ष्मीनगर सहित निगम के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले व्यवसासियों से प्रतिबंधित डिस्पोजल, गिलास का विक्रय करने, बिना अनुज्ञप्ति लाइसेंस के व्यवसाय करने तथा सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों का निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए 14,500 रूपए अर्थदण्ड की वसूली की तथा बाजार क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले व सड़क बाधा कर व्यवसाय करने वालों को दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी। नगर पालिक निगम, भिलाई की उडनदस्ता टीम ने राजेन्द्र प्रसाद चौक सुपेला, नंदनी रोड, वार्ड 05, आदर्श नगर, राजीव नगर, गौतम नगर, लक्ष्मीनगर के क्षेत्रों के किराना दुकान, बाजार, होटल आदि में लाइसेंस व सड़क बाधा कर व्यवसाय करने वालों का निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की! उडऩदस्ता टीम ने गदा चौक के पास अशोक इंजीनियरिंग एवं फेब्रीकेशन द्वारा स?क बाधा करने पर 2000 रूपए जुर्माना लिया, राजेश लकड़ी टाल के द्वारा सड़क बाधा करने पर 3000 रूपए, वार्ड 06 के भारत एल्युमिनीयम एवं डोर हाउस के पास लाइसेंस नहीं होने पर 1000 रूपए, प्रेम इंटरप्राइजेस द्वारा सड़क बाधा करने पर 1000 रूपए, आईपी इंटरप्राइजेस से सडक बाधा करने पर 1000 रूपए जुर्माना, वार्ड 05 गुरूद्वारा के पीछे अब्दुल कबाडी द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय करने 2000 रूपए सड़क बाधा शुल्क लिया गया, इसी प्रकार वार्ड 06 सुपेला बद्री कबाड़ी वाले से 2000 रूपए सड़क बाधा शुल्क, संजय साव राजीवनगर से भी 1000 रूपए सड़क बाधा शुल्क, अवधेश ट्रेडर्स राजीवनगर 1000 रूपए सड़क बाधा शुल्क, गौतम नगर स्थित आशीष किराना स्टोर्स 2 पैकेट प्रतिबंधित डिस्पोजल गिलास और 3 बोरी पानी पाउच जप्त करते हुए 500 रूपए जुर्माना लिया गया। उडऩदस्ता की टीम ने व्यापारियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय न करने एवं बाजार में सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय न करने की समझाइश दी।