Uncategorized

इस प्रोग्राम का ऑडिशन “स्व श्री सुभाष जायसवाल”की स्मृति मे आयोजित किया जा रहा है

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली कान्हा जायसवाल- डेफ़ोडिल्स युथ वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वाधान मे सफ़लतम तृतीय वर्ष इवेन्ट ऑफ रिपब्लिक नाईट”के ऑडिशन के प्रथम दिवस पर कुल 35 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया |

इस प्रोग्राम का ऑडिशन “स्व श्री सुभाष जायसवाल”की स्मृति मे आयोजित किया जा रहा है| ऑडिशन का आयोजन 18 एवं 19 जनवरी को सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली पर आयोजित है | चयनित प्रतिभागी सेमी- फ़ाइनल राउंड दिनाँक 20 जनवरी को हिस्सा ले सकेंगे |

ऑडिशन का प्रथम दिवस जायसवाल परिवार के मुख्य आतिथ्य पर सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम का ग्रैंड फ़िनाले गणतंत्र दिवस कि पूर्व सँध्या दिनाँक 25 जनवरी को आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली में शाम 6 बजे से आयोजित है | इस कार्यक्रम का प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपये नगर पालिका परिषद व द्वितीय पुरुस्कार 15000 रुपये जशपुर नरेश श्रीमंत विक्रमादित्य सिहं जूदेव तथा तृतीय पुरुस्कार 11000 रुपये नैसकैफ़े काफ़ी बार द्वारा दिया जा रहा है |

इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे मुख्य रुप से स्वप्निल वर्मा, उत्कर्ष पाठक,गौरव शर्मा,राहुल मल्लाह, शिवम जायसवाल, ब्रजभुषण सिंह, यश गुप्ता, सानिध्य वर्मा,महेश केशरवानी, अलीम मिर्जा, स्वप्निल जायसवाल, रवि बैस, गोविन्द मक्कड, अमन शर्मा, व अन्य सदस्य जुटे हुये है | यह जानकारी ग्रुप के सँयोजक स्वप्निल वर्मा ने दिया |

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button