कुकदूर में वार्षिक उत्सव मनाया गया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- पंडरिया विधानसभा के ग्राम कुकदूर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री नीलू चन्द्रवँशी जी अध्यक्षता जनपद सदस्य श्री कृष्णा पुसाम जी, हाई स्कूल के शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री गणेश राज जी, ग्राम पंचायत कुकदूर के सरपंच श्री अमित डड़सेना जी, ग्राम पंचायत लोखान के सरपंच श्री जग्गु टेकाम जी हाई स्कूल प्रिंसीपल श्री सी पी बंजारा जी एवँ भारी संख्या कुई एवं कुकदूर के समस्त ग्रामवासी की उपस्तिथि में सम्पन्न किया गया।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलू चन्द्रवँशी जी ने कहा कि कुकदूर स्कूल के नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओ को वार्षिक उत्सव के माध्यम से आप लोगो के अपने अन्दर छिपे प्रतिभा औऱ कला को उजागर करने का मौका मिला है आप लोगो ने अपने प्रतिभा को निखारते हुए बढ़िया कार्यक्रम की प्रस्तुति दे, बच्चे लोग खूब पढ़िए लिखिए औऱ समय पर चलना सीखिए अगर आप लोग समय पर पढ़ेंगे समय पर खेलेंगे समय खाएंगे इसप्रकार समय चलना सिख जाएंगे तो आपको आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता आज के बच्चे कल के हमारे देश के भविष्य है, आप ही में से पढ़ लिख के कोई डॉक्टर बनेगा कोई वकील बनेगा कोई नेता बनेगा कोई अधिकारी बनेगा आगे जाकर आपही लोग को अपने ग्राम को अपने जिला को अपने राज्य को अपने देश को सम्हालना है इसलिए आप लोग खूब पढ़िए लिखिए औऱ आगे बढ़िए औऱ शिक्षक गण एवँ पालक गण से भी निवेदन किया कि आप लोग भी बच्चे की प्रति पूरी ध्यान औऱ बच्चे को आगे बढ़ने में सहयोग करे कार्यक्रम को गणेश राज, कुकदूर के सरपंच श्री अमित डड़सेना और प्रिन्सिपल श्री सी पी बंजारा जी ने भी संबोधित किया।
हाई स्कूल के प्रिंसिपल जी ने स्कूल में गणित एवँ भौतिक शास्त्र के टीचर नही है का समस्या एवँ स्कूल मे बाउंड्रीवाल नही है का समस्या बताया जिसको नीलू चन्द्रवँशी जी ने गणित एवँ भौतिक शास्त्र के शिक्षक जिला पंचायत से प्रयास करके आपके स्कूल को शिक्षक दिलाने का प्रयास करूंगा का आश्वासन दिया और बाउंड्रीवाल को विधायक एवँ मंत्री जी को अवगत कराकर पास कराने का प्रयास करूंगा का भरोसा दिया और इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में शाला परिवार खर्चा आया है इसलिए मैं शाला परिवार को मैं अपने ओर से 5000 रु का सहयोग करँगा का आश्वासन दिया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100